Latest Attitude Shayari in Hindi For Boys & Girls
Attitude Shayari🔥 is a simple and stylish way to show your personality and feelings. Whether you are a boy or a girl, the right attitude shayari (एटीट्यूड शायरी) can make you stand out. You can use these shayaris for your Instagram posts, WhatsApp status, or Facebook updates to express your mood in style.
In this blog, we bring you the best Attitude Shayari in Hindi. From 2 Line Attitude Shayari🔥 to Boys Attitude Shayari🔥 and Girls Attitude Shayari🔥, you will find everything here. These shayaris are perfect for showing your style and emotions in just a few words. Let’s explore the best attitude shayaris now!
You can also read attitude shayari in English here.
Attitude Shayari in Hindi – एटीट्यूड शायरी
Short but powerful, Attitude Shayari🔥 Copy is perfect for those who want to say a lot in just a few words. These shayaris are great for updating your WhatsApp status, Instagram bio, or even making your own unique posts. Whether it’s love, swag, or style, these two-line shayaris will perfectly express your thoughts with attitude.
एहतराम तो हम सबका करते हैं🤞
मगर डरते किसी के बाप से भी नहीं😎😎
#मत पूछो#मुझसे मेरी #नवाबी का आलम…!!
मेरी #सादगी भी आपके #हुस्न से #महंगी होगी..!
लोग यूँ ही बुराई नहीं करते मेरी
पता नहीं
कितनों के पीछे आग लगा रखी है मैंने🔥🔥
लोग बातें बनाते रह जाएंगे
और हम कहानी बना कर छोड़ जाएंगे🥱
बात कीजिए ज़रा सलीके से
वरना हम खींच खाल लेते हैं👊👊
दौलत के बाजार में रिश्तों की कमी नहीं यहाँ…!!!
नोट दिखाओ तो लोग खुद रिश्ता निकाल लेते हैं… 🖤
किसी इंसान की आदत पालने से अच्छा है…!!!
इंसान कोई शिकारी कुत्ता पाल ले…!!! 🖤
इंसान की तालीम का फर्क होता है
वरना जो सुन सकता है वो सुना भी सकता है ☺️ 🥀
कहाँ वो दोगले लोग धोखा कर रहे थे…!!!
कहाँ हम निभाने की सोच रहे थे…!!! 🖤
शीशा कमजोर तो होता है मगर 💯🥀
सच दिखाने से घबराता नहीं 🔥🖤
कोई सच्चे दिल से आपके आगे झुक जाए…!!
तो उसे झुका हुआ ही समझें गिरा हुआ नहीं..!!
मेरी सराहने वाली आँखें कहाँ मिलेंगी उसे
वो आईने में बहुत दिन संवर के रोएगा….🥀
मुझे सहने की नसीहत न दीजिए
बल्कि, मेरी जगह आइए सह कर देखिए… ☘️🌾🌷
अच्छे लोग तारीफ के मोहताज नहीं होते🌙🤎✨
क्योंकि फूलों को कभी इत्र नहीं लगाया जाता ❤🩹🥀
बेख़ौफ़ होने के लिए…🚩
सच्चे किरदार का होना ज़रूरी है…🔥
Boys Attitude Shayari in Hindi:
For boys who love to show their confidence and swag, this collection of Boys Attitude Shayari🔥 is just right. These shayaris are full of power and style, perfect for Instagram posts or Facebook updates.
You can use these as WhatsApp Attitude Statuses. Whether you want to impress someone or just make a bold statement, these shayaris are all you need to grab attention and showcase your attitude.
औरों ने भी चाहा तो है मुझ सा होना
यह बात अलग है कि
मुमकिन नहीं मुझ सा होना
चलो मान लिया तुझमें वफ़ा बाकी ही सही,
मगर दरअसल! अब तू मेरे काबिल नहीं रहा…!!!!
अजीब तरह के शिद्दत पसंद हैं हम भी
खुशियों में कई गम भी पाल रखे हैं 🖤
हमने हजार बार दिल में जगह दी मगर ❤️
कमजर्फ आस्तीन से आगे न बढ़ सके
अपनी खुदसरी पे आ जाएं तो सुन ऐ जान-ए-वफ़ा 🍂🥀
हम तो नजरों से सितारों को गिरा देते हैं 🍂
हमारी सादगी ही हमारा जुर्म हुई ❣️🥀
ज़माना-साज़ होते तो मुअतबर होते ❣️🥀
मुनाफिक की हमदर्दी
दुश्मन की तलवार से ज्यादा खतरनाक होती है
एक बार नहीं हर बार है परखा तुझको
हर बार मेरी जान तुम मुनाफिक निकली
जवाब तो तेरे हर सवाल का था
लाजवाब तो मुझे तेरा लहजा कर गया
अब वह रिश्ता नहीं रहा कि
तुम शिकवा करो और हम सफाइयाँ दें
Girls Attitude Shayari in Hindi:
Girls can also rock their unique attitude with these bold and stylish shayaris. Whether you’re in the mood to show your strength, independence, or emotions, Girls Attitude Shayari🔥 has the perfect lines for you.
Use these for alone girl attitude shayaris, Instagram stories, or to highlight your stylish personality. These shayaris are a mix of boldness and elegance that make a lasting impression.
अना वाली कहो, जिद्दी या फिर नकचढ़ी
बंटा हुआ शख्स तो मैं मुँह पर मार देती हूँ
जहाँ मुझे “ऑप्शन” रखा जाए..💞
मैं वह मकाम सच्चे दिल से छोड़ देती हूँ 💯💞
वो जैसे आप समझ नहीं सकते
आस के आगे की दास्तां हूँ मैं
मैं हर किसी के लिए खुद को अच्छा साबित नहीं करती
मैं उन लोगों के लिए अनमोल हूँ, जो मुझे समझते हैं
हम पूरी तवज्जो के तलबगार हैं तुझसे
औरों से ताल्लुक है तो दूर रहा कर
खुदा का खौफ था साहब वरना
खेलना हमें भी आता है
मेरे लफ्जों पर ही गुजारा कर लो तुम।
मफहूम में उतरोगी तो मेरे ही हो जाओगी
नहीं था अपना मिजाज ऐसा कि जर्फ खो कर अना बचाते
वरना ऐसे जवाब देते कि फिर न पैदा सवाल होता
उसे कहना…!
यह बात है मोहब्बत की,
जो तुम नहीं समझते
कि लफ्ज़ तीर चलाते हैं
हम फिर भी मुस्कुराते हैं
Khatarnak Attitude Shayari in Hindi:
If you’re someone who loves to keep it daring and fearless, Khatarnak Attitude Shayari🔥 is made for you. These shayaris are perfect for showing a bold and confident personality. Use them as badmash attitude status, or share them with friends to let everyone know you’re not afraid to stand out.
किरदार में अकड़ होना भी जरूरी है
हर कोई इज्जत के काबिल नहीं होता
और हम तुम्हें वहीं खड़े नजर आएंगे
जहाँ तुम्हारे बड़े भागते हुए नजर आएंगे
जमीर बेचकर शोहरत पाने वालों
तुम्हारे उरूज से हमारा जवाल अच्छा है
ताल्लुकात का जोर हमें न दिखाओ
हमें जमाने की हर सरकार जानती है
हमारी पहचान खुद की है…
हमारी बनती ही नहीं तख्त-ए-नशीनों से
मैं अब बदल नहीं सकता मिजाज जीने का
अब आप चाहें तो ठहरें, वर्ना भाड़ में जाएँ
कमजर्फों से शिकवा न करो
खामोश रहो, मजबूत रहो
Attitude Status in Hindi:
आसीब-ए-जुफ़्त से हुआ मानूस यूँ कि खुद
हर दिल से उतर जाता हूँ मैं चार दिन के बाद
हर शख्स मुझे सूरत-ए-अख़बार समझ कर
सफ्हों से मतलब की खबर काट रहा है
उसे कहना…!
तुम्हारी कुछ बातें
दिल पर भारी गुजरती हैं
मुकाम “आह” में
हम “उफ” भी नहीं कहते
उसने पूछा भी मगर मैंने कहा कुछ नहीं
अब दिल से उतरे हुए लोगों से शिकायत कैसी
इतने भी मोहतरम नहीं हैं आप मेरी जान
आजिजी मेरी तालीम में है
आज आप जहाँ खड़े हैं
हमें गुजरे जमाना हो गया है
मेरे औसाफ से नहीं होती पहचान मेरी
अपने ऐबों से नमूदार रहूँगा हमेशा की तरह
Best New Attitude Shayari in Hindi with Emojis:
Want to make your shayari more fun and eye-catching? Attitude Shayari🔥 with Emojis is the perfect way to do it. These shayaris mix stylish words with cool emojis like 😎, 💕, and 😘 to make your posts stand out. Copy these shayaris to create unique Instagram posts or share them in your WhatsApp groups for an instant hit.
दिल की जिद थी कि तुमसे शिकायत नहीं करनी
तुमसे तो वो गिले हैं कि बस रहने दो🤬
किसी की क्या मजाल जो मुझसे तल्ख़कलामी करे😡
मैं तो खुद को भी “जी मोहतरम” कहकर मुखातिब करता हूँ😎
कर रहा था महफ़िल में अपनी वफाओं का जिक्र😠
मैंने जूती उठाई और चुप हो गया😈
मेरे लफ्जों पर ही गुजारा कर लो तुम
मफहूम में उतरोगी तो मेरे ही हो जाओगी🤟🤘
मुझे इस तरह दिलों में रखना
कि हर कोई दुआ देने को मजबूर हो जाए😎
Love Attitude Shayari:
Love with attitude is a unique mix of emotions and swag. Love Attitude Shayari🔥 is perfect for expressing your feelings in a bold and stylish way. Whether you want to impress someone or just share your emotions confidently, these shayaris will help you say it all with a touch of attitude.
ताल्लुक निभाने में अब माहिर नहीं रहा मैं
तुम सोच-समझकर किनारा करना
काले जोड़े पर ही मोहताज नहीं हैं जलवे
हम सफेद भी पहन लें तो कमाल लगते हैं😎
हम मोहब्बत कहाँ करते हैं, हम तो कब्जा करते हैं
फिर चाहे वो दिल हो, दिमाग हो, या रूह हो
होगा तुम्हें अपनी हुकूमतों पर नाज़
दुआ करो कभी हमसे वास्ता न पड़े तुम्हारा✌️
हम हैं साहब, राज करना हमारी आदत है
चाहे वो दिलों पर हो या फिर दुनिया पर हो🤫🤘
न अना है मुझमें न घमंड है
हाँ मगर इज्जत-ए-नफ्स जरूर है👊
खुदा का खौफ था साहब वरना
खेलना हमें भी आता है👿
Attitude Shayari Copy Paste:
Looking for ready-to-use shayaris? Attitude Shayari🔥 Copy Paste options are perfect for you! Just copy these amazing shayaris and use them for your Instagram posts, WhatsApp status, or anywhere you want. From stylish boys’ shayaris to bold girls’ lines, these shayaris are made to grab attention.
Explore this amazing collection and make your social media posts more stylish, bold, and full of swag! 💕 😎
मैं अक्सर ऐसे लोगों को छोड़ देता हूँ
जो समझते हैं कि यह हमारे ताल्लुक का मोहताज है
बात होती है जब हसीन लोगों की
पहली सफ में हम खुद होते हैं
हमारे पास न बैठो
हमारी तन्हाइयाँ खफा होती हैं
हम हँस के टाल देते हैं
तुम जैसे बड़े कलाकारों को
मौसम तो सारे दिल के होते हैं
दिल ठीक न हो तो दिलकश मौसमों से भी फर्क नहीं पड़ता
क्या फँसाए कोई हमें, हम खुद
हर रोज एक नया जाल लेते हैं✌️