Attitude Shayari 2 line in Hindi | जनवरी 2025

Attitude Shayari 2 line in Hindi

Attitude Shayari 2 Line – एटीट्यूड शायरी 2 लाइन

लोगों से मिलते वक्त इतना मत झुको
कि उठते वक्त सहारा लेकर उठना पड़े

मुझे अपनी हद में रहना पसंद है
लोग इसे घमंड कहते हैं

इज्जत की मिट्टी कबूल है
भीख का आसमान भी न लूं मैं

इतना मत सोचिए मुझे
मैं आपका मसला नहीं हूं

दो चीज़ों की हसरत कभी मत करना
एक हमें पाने की, दूसरा हमें मिटाने की

मेरे स्वभाव में एक गहरा राज़ है
मेरे सिवा कोई मुझे जानता नहीं

हमेशा वही लोग आपके मुकाबले में आएंगे
जिनकी पहचान आपकी वजह से बनी होगी

जो सहने की कला जानता है
वह ज़िंदगी की कोई जंग नहीं हार सकता

अपनी हस्ती की क्या मिसाल दूं
लोग मशहूर हो गए साथ चलते-चलते

हमें समझना इतना आसान नहीं
और जो समझ सके, वह इंसान नहीं

Attitude Shayari Two Line:

चलो फिर मुस्कुराया जाए
बिन माचिस लोगों को जलाया जाए

हम उन्हें कुछ नहीं समझते
जो खुद को बहुत कुछ समझते हैं

हमें परवाह नहीं ज़माने के नवाबों की
हमारा अपना मापदंड है, उसी में रहते हैं

जिनमें अकेले चलने का हौसला हो
एक दिन उनके पीछे काफिले चलते हैं

जिन्होंने कुछ करना होता है
वो हालात का मातम नहीं करते

तेरा घमंड ऐसे तोड़ेंगे
देखने वाले भी हाथ जोड़ेंगे

हमें आता है आम से खास
और खास से खाक करना भी

सबके मुताबिक हो जाऊं
मतलब मैं भी मुनाफ़िक हो जाऊं

थोड़ा नाम क्या हुआ जल गए दुश्मन हमारे
औकात ही इतनी थी अब और क्या करते बेचारे

पैदा तो हम भी शरीफ ही हुए थे
पर लोग शराफत से जीने नहीं देते

2 Line Attitude Shayari:

हमसे खुशामद किसी की न हो सकी,
इसलिए मशहूर हैं कि बदतमीज़ हैं हम

हम ज़रा बदतमीज़ से हैं,
कम ही किसी को रास आते हैं

आदतन शरीफों की तरह रहता हूं
लेकिन अगर उलझ जाऊं तो अपनी भी न सुनूं

हर किसी को सफाई देने में बचिए
खुद और झाड़ू में फर्क रखिए

जहां आपकी सोच खत्म होती है न
उससे दो कदम आगे हम कुर्सी लगाकर बैठते हैं

वो हमें भूलते गए
अपनी औकात की तरह

हमारा तो रुतबा ही अलग है
हमें दुनिया नहीं इतिहास याद रखेगी

शायद तुम वाक़िफ़ नहीं हो मेरे मिज़ाज से
तुम्हारी उम्मीद से भी ज्यादा सिरफिरा हूं

जितनी तालियां तुम्हारी जीत पर बजती हैं
उतनी तो हमारी एंट्री पर बजती हैं

जिन्हें तुम उस्ताद मानते हो
वो हमारे नालायक शागिर्द हैं

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *